अस्पतालों की मीडिया कवरेज पर बैन हटाः चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अपना आदेश वापस लिया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बड़े अस्पतालों में मिडिया की कवरिंग पर सरकार ने बैन लगा दिया था। जिसके बाद पर जमकर सियासत हुई और पत्रकारों के विरोध के बाद शनिवार को चिकित्सा विभाग ने अपने आदेश को वापिस ले लिया है।

गोपनीयता का हवाला देते हुए लगाई थी पाबंदी

उल्लेखनीय है कि, गोपनीयता का हवाला देते हुए अस्पताल के वार्डों सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। अस्पताल से सबंधित जानकारी देने के लिए पीआरओ की जिम्मेदारी तय की गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग से चार दिन पहले जारी किया। प्रोटोकाल के मंगलवार को वायरल होने के बाद बवाल मच गया है।

इसे लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं भी बाहर आने लगी हैं। जारी आदेश में मीडिया को जानकारी देने जनसंपर्क अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है, जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जनसंपर्क अधिकारी कितना विषय विशेषज्ञ होगा। गोपनीयता के तहत मरीजों की जानकारी सार्वजनिक करने, वार्डों सहित अन्य इलाकों को संवेदनशील घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article