वायरल फोटो ने मचाया बवाल, मंत्री टंक राम वर्मा हिस्ट्रीशीटर के साथ नजर आए?

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर के चर्चित सूदखोर तोमर ब्रदर्स के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार रात पुलिस ने तोमर बंधुओं के दो बेहद करीबी लोगों के आवासों पर छापेमारी की। दोनों का संबंध करणी सेना से बताया गया है और जांच में यह भी सामने आया है कि ये दोनों व्यक्ति वीरेंद्र और रोहित तोमर के वित्तीय नेटवर्क का हिस्सा रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के राजस्व और खेल मंत्री टंक राम वर्मा एक बार फिर चर्चाओं में हैं, लेकिन इस बार मामला किसी सरकारी योजना या घोषणा से जुड़ा नहीं है, बल्कि एक विवादित तस्वीर के कारण सियासी हलचल मची हुई है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीर में मंत्री वर्मा दोनों हाथ बांधे खड़े दिखाई दे रहे हैं, और उनके सामने खड़ा एक शख्स है ज ‘तोमर बंधु’ बताया जा रहा है। हालांकि, तस्वीर के सत्यापन या खंडन को लेकर न तो मंत्री की तरफ से और न ही उनके कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

विवादित व्यक्ति की पहचान को लेकर भी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह वाकई में फरार अपराधी है या नहीं। बावजूद इसके, इस फोटो ने राजनीतिक हलकों में सरगर्मी पैदा कर दी है, और विपक्ष को भी सरकार पर हमला बोलने का एक नया मौका मिल गया है।

इस तरह की वायरल तस्वीरें न सिर्फ नेता की छवि पर असर डालती हैं, बल्कि कानून व्यवस्था और राजनीतिक नैतिकता को लेकर भी कई सवाल खड़े करती हैं। अब देखना होगा कि बीजेपी मंत्री टंक राम वर्मा इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हैं या नहीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ऋषभ सिंह खुद को करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताता है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि इन दोनों के नाम पर तोमर ब्रदर्स ने लाखों रुपये निवेश किए हैं। इसी आधार पर कोर्ट से सर्च वारंट लेकर यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी, सीएसपी, थानों के प्रभारी और क्राइम ब्रांच की टीमें भी शामिल थीं। बताया जा रहा है कि मामले में आज शाम तक पुलिस कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।

रायपुर पुलिस को आशंका है कि वीरेंद्र और रोहित तोमर फिलहाल उत्तर प्रदेश में छिपे हुए हैं। जल्द ही पुलिस की टीम यूपी रवाना हो सकती है। इसके साथ ही, उनके अन्य सहयोगियों के घरों पर भी तलाशी की तैयारी तेज कर दी गई है।

मंत्री और प्रशाशन पर उठ रहे सवाल आखिर अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए तोमर (गोल्डन मैन) और उसके भाई। मंत्री के साथ आ रही फोटों क्या दोनों में कोई संबंध है। सवालों के घेरे में मंत्री मंडल, शासन और प्रशाशन, वही अब भी पूरे मामले के जांच में लगी पुलिस विभाग की टीम।

Share This Article