सुकमा में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

राजेंद्र देवांगन
1 Min Read

सुकमा जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे की खबर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुधवार शाम 5:30 बजे से सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मामला कुकानार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक जवानों को डुनमपारा-पुसगुन्ना के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना कन्फर्म होने के बाद जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। जंगल में पहुंचते ही नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की।

इस दौरान जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त टीम भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जवान पत्थरों और पेड़ों की आड़ में छिपकर जवाबी फायरिंग कर रहे हैं। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

खबर लगातार अपडेट हो रही है…

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)