जिला युवा सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक संपन्न
बिलासपुर 23 फरवरी 2021/युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधिनस्थ स्वायप्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के जिला युवा सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक आज अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नुपूर राशी पन्ना की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जल संरक्षण और कैच द रैन के विषय पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही जल संरक्षण के संदर्भ में युवाओं से विभिन्न बिन्दुओं पर सुझाव लिया गए। बैठक में जानकारी दी गई
कि भारत में दुनिया की 16 प्रतिशत आबादी निवास करती है और यहां मात्र 4 प्रतिशत शुद्ध जल का स्त्रोत है। संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिव्या अग्रवाल ने जल संरक्षण को मुहिम बनाकर विभिन्न माध्यमों से लोगों में जागरूकता लाने के लिए कार्ययोजना बनाने हेतु नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री सी. खलको, नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के जिला युवा अधिकारी श्री राहुल सैनी, राष्ट्रीय सेवा योजना के संजय तिवारी, एन.सी.सी. से आशीष शर्मा, जिला उद्योग, क्षेत्रीय पंचायत आदि से उपस्थित हुए।
समन्वयक युवा स्वयं सेवक रामनिवास, रविन्द्र, दुर्गेश, ममता, विनिता, शोभा, आकांक्षा राधिका तमेंश और युवा मण्डल के सदस्य शामिल हुए।
Editor In Chief