बिलासपुर– 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया है, मामला तोरवा क्षेत्र का है।
तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान निवासी प्रार्थिया व परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कराई, कि उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी रवि पाल उर्फ मोनू पिता मेहताब पाल उम्र 32 साल घर में आकर बच्ची को प्रलोभन दिया। वेलडिंग का काम करने वाले आरोपी के पड़ोस में रहने के कारण उसकी पहचान थी, जिसकी वजह से वह उसके साथ चली गई, आरोपी उसे एक सूने मकान में ले गया, फिर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया।
तोरवा पुलिस ने गंभीरता बरतते हुए तत्काल उसके विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी की अगुआई आरोपी के ठिकानों में दबिश देकर आरोपी गिरफ्तार कर किया है। तोरवा पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रकरण में 376 भादवि व पोक्सो एक्ट भी जोड़ा गया है।