कटघोरा ब्रेकिंग- एस आई ने पत्रकार के घर घुसकर महिलाओं से की अभद्रता. बदला लेने की नीयत से कूटरचित धाराओं में भाई को किया गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read

पाली ।विवादों से चोली दामन का नाता रखने वाले पाली थाने में पदस्थ बहुचर्चित एवं विवादित एसआई अशोक शर्मा का स्थान्तरण कटघोरा थाना में होते ही उनके भीतर का जेम्सबांड जाग गया और उन्होंने पाली के एक युवा पत्रकार के घर पर छापामार कार्यवाही के तहत उनके भाई को तीन माह पूर्व घटित एक सड़क दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार कर लिया।साथ ही घर की महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें चोटिल भी कर दिया।पीड़ित महिला ने इसकी लिखित शिकायत पाली थाने में की है।

थाना पाली में पदस्थ रहे एसआई अशोक शर्मा का हमेशा विवादों से रिश्ता रहा है। इनके अबतक के कार्यकाल में अनेकों अनुचित कारनामे सामने आए।जहां पाली में अपने पदस्थापना काल के दौरान से उन्होंने स्थानीय पत्रकारों को भी अनेक बार अपने रंजिश का निशाना बनाया लेकिन वे इस कुत्सित प्रयास में सफल नही हो पाए।गत कुछ दिनों पूर्व उनका स्थान्तरण कटघोरा थाने हुआ।जहाँ आमद देने के साथ ही पाली के युवा पत्रकार एवं छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के पाली ब्लाक अध्यक्ष कमल महंत के भाई दीपक महंत के साथ तीन माह पूर्व घटित एक सड़क दुर्घटना के मामले में पंजीबद्ध अपराध को अपना ढाल बनाते हुए बीते 21 अक्टूबर बुधवार की रात लगभग 8:30 बजे एकाएक पत्रकार के घर दबिश देकर उनके भाई को पकड़ा।इस दबिश से हड़बड़ाए घर की महिलाओं ने जब कारण जानना चाहा तो तेवर में आए एसआई अशोक शर्मा ने अपना पुलिसियागिरी दिखाते हुए ना सिर्फ महिलाओं से बदतमिजी किया बल्कि एक महिला का हाथ खींचकर मारने पीटने की भी धमकी दी जिससे महिला के हाथ मे चोट आई।जिसके बाद दो अन्य पुलिस कर्मी के साथ आए एसआई अशोक शर्मा पत्रकार कमल महंत के भाई को अपने साथ लेकर चले गए।सबसे बड़ी बात उस समय यह रही कि एक पुरुष पुलिस अधिकारी ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए किस अधिकार के तहत महिला को हाथ लगाया।बता दें कि पाली थाना में रहने के दौरान एसआई अशोक शर्मा के खिलाफ महिलाओ से बदतमीजी, डरा- धमका कर वसूली, मांग पूरी नही होने पर झूठे मामले पंजीबद्ध किए जाने के अलावा कई शिकायतों की जांच आईजी बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा के पास लंबित है।और उसी परिपेक्ष्य में एसआई अशोक शर्मा का स्थान्तरण 3 दिन पूर्व कटघोरा थाने में किया गया।और वहां पत्रकार कमल महंत के भाई के खिलाफ पंजीबद्ध अपराध में बदले की भावना को लेकर उन्होंने अपने कानूनी दायरे से परे कृत्य को अंजाम दे डाला।उल्लेखनीय है कि पत्रकार कमल महंत अपनी रिपोर्टिंग में एसआई अशोक शर्मा के गलत पोलिसिंग की चर्चा करते थे।जिसे लेकर बदला लेने की नीयत से कटघोरा में जाते ही उक्त एसआई का जेम्सबांड खून जाग उठा और पत्रकार के भाई के खिलाफ मोटर साइकिल दुर्घटना की तीन माह पुरानी रिपार्ट पर बिना महिला स्टाफ लिए उनके घर ऐसा छापा मारा कि जैसे किसी आईएसआई के आतंकवादी को पकड़ने गए हों।

दुर्घटना के बाद अभद्र व्यवहार के मामले पर पुलिस ने लगाया अतिरिक्त धाराएं

अभियुक्त दीपक महंत के साथ 3 माह पुरानी घटित सड़क दुर्घटना में मौके पर पहुचे डायल 112 की टीम के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के मामले में कटघोरा पुलिस द्वारा धारा 186, 249, 506, 332 और 353 के तहत क्राइम रजिस्टर्ड किया गया।लेकिन पुलिस ने इसे गंभीर बनाने के लिए एक ही प्रकृति के तीन अपराध धारा 186, 332, 353 कायम कर दिया गया।जबकि पुलिस स्टाफ के साथ बदतमीज़ी होने के मामले में शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न किये जाने को लेकर धारा 186 ही काफी है।इसके विपरीत इसमें 2 गैर जमानती धारा लगाकर अभियुक्त को आदतन अपराधी बनाने की कोशिश कटघोरा पुलिस द्वारा की गई।जहाँ इसका पूरा फायदा जेम्स बांड एसआई अशोक शर्मा ने उठाया।अशोक शर्मा का बिलासपुर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापना कार्यकाल भी बहुत ही संदेहास्पद व विवादित रहा।बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा को अशोक शर्मा के अवैध एक्शन प्लान से संबंधित शिकायत दी जा चुकी है।अब कटघोरा थाने में रजिस्टर्ड दीपक महंत के खिलाफ जमानती धारा को किस तरह अनाधिकृत रूप से पुलिस ने गैर जमानती बनाया इस संबंध में शिकायत दी गई है!!

Share this Article

You cannot copy content of this page