उरकुरा में भारत की कूटनीतिक और रणनीतिक विजय के उपलक्ष्य में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह यात्रा देश की एकता, अखंडता और आतंकवाद के विरुद्ध संकल्प को दर्शाने का प्रतीक बनी।
कार्यक्रम में माननीय विधायक प्रतिनिध मैक मिलन साहू और माँ बंजारी भाजपा मंडल अध्यक्ष भगीरथी यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। श्री साहू ने कहा, “हम मोदी जी के साथ हैं, हम जय हिंद की सेना के साथ हैं।” तिरंगा यात्रा में महिलाओं, बच्चों और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया।