मुंगेली 18 मई 2025// जिला पंचायत में लेखा सह एमआईएस सहायक के पद पर भर्ती हेतु पात्र 08 अभ्यर्थियों का कौशल परीक्षा एवं मूल दस्तावेज सत्यापन 23 मई को प्रातः 10:00 बजे से जिपं कार्यालय में किया जाएगा। जिपं सीईओ ने बताया कि लेखा सह एमआईएस के पद पर भर्ती हेतु जनपद पंचायत स्तर पर प्राप्त आवेदनों की जांच एवं परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र सूची जारी किया गया था, जिसके लिए 05 मई तक दावा-आपत्ति मंगाए गए थे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटेल और जिले के वेबसाइट mungeli.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।