दहेज लोभियों, पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ बिलासपुर का मामला सामने आया है जहां दहेज लोभियों से प्रताड़ित पीड़ित महिला ने तंग आकर महिला थाना में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है,पीड़ित ने अपने पति राकेश तिवारी (रंजीत), सास कुसुमलता तिवारी, ननंद श्रद्धा तिवारी और नेहा पांडेय के खिलाफ मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना और दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है..

आपको बता दे कि पीड़िता का विवाह 18 फरवरी 2024 को बिलासपुर निवासी राकेश तिवारी से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था,विवाह के समय उसके माता-पिता ने सोने-चांदी के जेवर, घरेलू सामान, सेलेरियो कार और नगद ₹2.25 लाख उपहार स्वरूप दिए थे..

विवाह के शुरुआती 15 दिन तक सब ठीक था, लेकिन उसके बाद से पति और ससुराल पक्ष द्वारा शारीरिक श्रम करवाना, दहेज के सामान को तुच्छ बताना और ₹50 लाख की अतिरिक्त मांग करना शुरू कर दिया गया। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी तनख्वाह पर भी ननंद की शादी के लिए दबाव डाला गया,विरोध करने पर पति और परिवारजन मारपीट,गाली-गलौज, चरित्र हनन और धमकी देने लगे..

यहां तक कि पीड़िता से उसकी सास और ननंदों ने एसी खरीदने के लिए ₹40 हजार भी जबरन वसूले। प्रताड़ना के चलते पीड़िता को मायके आकर रहना पड़ा। 8 मार्च 2025 को पीड़िता के साथ गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई, जिसके बाद उसे ससुराल से निकाल दिया गया,9 मार्च को वह ससुराल लौटी, तो उसे धमकाकर बाहर निकाल दिया गया और पुलिस बुला ली गई। इसके बाद महिला थाने में काउंसलिंग हुई, पर कोई समझौता नहीं हो पाया।

9 मई को पति ने कार्यालय के पास धमकी देकर गाली-गलौज की। अंततः पीड़िता ने FIR में बताया कि उसका करीब 15 तोला सोने का गहना, एक किलो चांदी के जेवर और विवाह में मिला सारा स्त्रीधन ससुराल वालों ने जब्त कर लिया है और उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। पुलिस ने आरोपी पति, सास और दोनों ननंदों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और धमकी जैसी धाराओं में अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है..

Share This Article