सुरक्षा की बड़ी चूक! सुरक्षाकर्मियों की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक 6 बाल अपचारी गृह से फरार
छत्तीसगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित बाल संप्रेषण गृह से शनिवार की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां से 6 बाल अपचारी मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल कर सुरक्षाकर्मियों की आंखों में झोंक मारते हुए फरार हो गए। यह घटना संप्रेषण गृह की लचर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
मिर्ची पाउडर से हमला कर भागे बालक
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम करीब 6 बाल अपचारियों ने पहले से योजना बनाकर कर्मचारियों पर मिर्ची पाउडर फेंका और मुख्य द्वार से भाग निकले। इस पूरी साजिश को इतनी तेजी से अंजाम दिया गया कि कर्मचारियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
तीन जिलों से थे बाल अपराधी
फरार हुए बालकों में से एक अंबिकापुर, एक जांजगीर-चांपा और चार सूरजपुर जिले से हैं। सभी बालक चोरी और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में बाल संप्रेषण गृह में बंद थे। इनकी पहचान गोपनीय रखी गई है, लेकिन पुलिस ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है।
सुरक्षा की बड़ी चूक! सुरक्षाकर्मियों की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक 6 बाल अपचारी गृह से फरार
पुलिस की टीमें कर रही छापेमारी
घटना की जानकारी मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अब तक फरार बालकों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। आसपास के जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। कर्मचारियों की लापरवाही और सुरक्षा में खामी को देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सभी फरार बाल अपचारियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।