छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। 26 वर्षीय डॉक्टर ए रवि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना अमानाका थाना क्षेत्र की है।
एम्स के डॉक्टर ने की खुदकुशी,
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि डॉ. रवि आंध्र प्रदेश के महबूब नगर, हैदराबाद के रहने वाले थे और वर्तमान में एम्स परिसर के पास हर्षित टॉवर बी-ब्लॉक, फ्लैट नंबर 221 में अकेले रह रहे थे।
कमरे में पंखे पर लटका मिला शव
आत्महत्या का कारण अभी तक नहीं आया सामने
घटना की शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात डॉ. रवि ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया और फिर पंखे से फांसी लगा ली। जब काफी समय तक बाहर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो घटना की सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची।कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या के कारणों पर सस्पेंस बना हुआ है।
अकेले रह रहे थे डॉक्टर
पुलिस ने बताया कि डॉ. ए रवि एम्स में कार्यरत थे और हाल ही में हर्षित टॉवर में शिफ्ट हुए थे। वे फ्लैट में अकेले रह रहे थे।आजाद चौक सब डिवीजन सीएसपी अमन झा ने बताया कि घटना 3 मई की दरम्यानी रात की है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
जांच में जुटी पुलिस
सहकर्मियों और परिजनों से की जा रही पूछताछ
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए डॉ. रवि के सहकर्मियों और परिजनों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुखद घटना के बाद रायपुर एम्स परिसर में सन्नाटा फैल गया है। एक युवा डॉक्टर की असमय मौत ने न सिर्फ मेडिकल समुदाय को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत को भी फिर एक बार चर्चा में ला दिया है।