मुंगेली | जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। सात अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें निरीक्षक से लेकर सहायक उपनिरीक्षक तक शामिल हैं। आदेश के मुताबिक सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
तबादले की बड़ी बातेंः
निरीक्षक संजय सिंह को सिटी कोतवाली से हटाकर रक्षित केंद्र मुंगेली भेजा गया।
उपनिरीक्षक गिरिजा शंकर यादव को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली की कमान दी गई।
शोभा यादव को महिला सेल व महिला परामर्श केंद्र के साथ अजाक थाना सौंपा गया।
▲ अमित गुप्ता, जो अजाक के प्रभारी थे, अब थाना प्रभारी ललपुर होंगे।
▲ लक्ष्मण खुट्टे को ललपुर से हटाकर रक्षित केंद्र में भेजा गया।
उमेद दास गोयल को थाना सरगांव की जिम्मेदारी दी गई है।
★ वहीं माधव टांडिया को सरगांव से हटाकर चौकी प्रभारी साकेत बनाया गया।
प्रशासन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें और रिपोर्ट करें। पुलिस विभाग ने इसे नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया बताया है।