36 वर्ष की शानदार सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुई ,प्राध्यापिका डॉ कमलजीत श्रीवास्तव

Jagdish Dewangan
2 Min Read

शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया में हिंदी विभाग में पदस्थ सहायक प्राध्यापिका और विभागाध्यक्ष डॉ. कमलजीत श्रीवास्तव 36 वर्ष की शानदार सेवाओं के बाद दिन बुधवार को सेवानिवृत्त हो गई।प्रथम नियुक्ति 11 दिसंबर 1989 से लेकर बुधवार 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत होने तक उन्होंने महाविद्यालय की व साहित्य की निरंतर उन्नति में अपना सहयोग प्रदान किया है।महाविद्यालय की पत्रिका “प्रेरणा” की संपादक रही,उन्होंने छात्रों के रचनात्मक साहित्य और उनके अंदर छिपे प्रतिभा को निखार लाने का सृजनात्मक प्रयास किया।उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देती हुई कही कि कभी भी कोशिश करना बंद मत करना अगर एक राह में असफलता मिले तो अगली प्रयास में दुगनी मेहनत करना सफलता आवश्य मिलेगी।साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी सप्रेम भेंट देते हुए अपने विचार रखी और प्राध्यापिका के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए दीर्घायु, स्वास्थ्य,सुखमय जीवन की कमाना की।इस मौके पर शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत ने भेंट की।वह एम.ए. हिंदी साहित्य का छात्र भी रहा।उन्होंने कहा आपकी शिक्षाएं हमें हमेशा मार्गदर्शिता करेगी,आपकी संरक्षण में पांच वर्षों तक का छात्र-जीवन बड़ा अनमोल रहा।आपकी प्रेरणा और मार्गदर्शन हमें आगे बढ़ने का साहस देती हैं,आगे भी आपकी आशीर्वाद और मार्गदर्शन की कमाना की। मंच संचालन और आभार व्यक्त करते हुए अतिथि व्याख्याता अजय साहू ने कहा कि आपने हमें न केवल पुस्तकीय शिक्षा दिया बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण पाठ भी सिखाया।मुझे गर्व हैं कि हमनें आपके साथ शिक्षा प्राप्त की। अन्ततः अंतिम क्षणों में सभी महाविद्यालय परिवार भावुक हुए और नम आंखों से विदाई दी गई।

Share this Article