रामगढ़ स्थित आनंदाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Jagdish Dewangan
1 Min Read

मुंगेली, 30 अप्रैल 2025// छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश गिरिजा देवी मेरावी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमति मनीषा ठाकुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली की सचिव श्रीमति कंचन लता आचला ने जिला मुख्यालय के रामगढ़ स्थित आनंदाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश गिरिजा देवी मेरावी ने उक्त शिविर में उपस्थित वृद्धजनों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराते हुये उनके समस्याओं को सुना और उनका सुख-दुख साझा किया। इस दौरान उन्होंने मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम बामपारा के वृद्धपुरूष श्री सुशील अवस्थी को चश्मा प्रदान किया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में निवासरत 06 पुरूष तथा 08 महिला वरिष्ठ नागरिक, वृध्दाश्रम के स्टॉफ एवं पी.एल.वी राजाराम व संजीव घृतलहरे उपस्थित रहे।

Share this Article