रंगोली से बनाई माँ दुर्गा की मनमोहक तस्वीर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

अग्रसेन जयंती और नवरात्रि के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आनलाइन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्ना जिलों से 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मंच की ओर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

जिन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया उनमें प्रथम स्थान पर नम्रता अग्रवाल भाटापारा दूसरे स्थान पर शेफाली अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल कोरबा, प्रीति सिंघल कटघोरा, भूमि मोदी जांजगीर रही। तृतीय स्थान पर अदिति अग्रवाल कोरबा,सिया अग्रवाल सरायपाली, महक अग्रवाल इंदिरानगर कोरबा, सिल्की अग्रवाल साडा कॉलोनी जमनीपाली रही। विशेष पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में अंकिता अग्रवाल बालको, प्राची अग्रवाल बाकी मोगरा सुनीता बगड़िया अकलतरा, चंचल शर्मा कटघोरा, अनामिका अग्रवाल खरसिया, शिवानी अग्रवाल नैला जांजगीर, बिंदिया केडिया अकलतरा, संगीता पालीवाल साडा कॉलोनी जमनीपाली कोरबा, श्रेया गोयल रायगढ़ शामिल हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष मनीष ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रंगोली भेजे थे, जिससे निर्णय लेने में निर्णायकों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता संपन्ना्‌ कराने में कार्यक्रम संयोजक बालकिशन अग्रवाल व सचिव प्रतीक अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

Share this Article