रायगढ़: प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर के नेतृत्व में छापा, होटल से अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खरसिया पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

होटल में बिक रही थी अवैध शराब, पुलिस ने मारा छापा

मिली जानकारी के अनुसार, 27 अप्रैल 2025 को प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर, थाना प्रभारी खरसिया और उनकी टीम ग्राम भ्रमण पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चपले में युवराज कुमार डनसेना नामक व्यक्ति अपने होटल में अवैध रूप से शराब बेच रहा है।

सूचना की पुष्टि करते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर छापा मारा। होटल की तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक बोरी से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई।

इतनी शराब बरामद

पुलिस ने मौके से बरामद किया:

  • 23 नग (650 एमएल) सिम्बा कंपनी की बीयर
  • 10 पाव आइकॉन व्हिस्की (अंग्रेजी शराब)
  • 10 पाव वेगवाईपर व्हिस्की (अंग्रेजी शराब)

बरामद शराब की कुल कीमत लगभग 7,700 रुपये आंकी गई है।

आरोपी को भेजा गया जेल

पुलिस ने आरोपी युवराज कुमार डनसेना को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

लगातार जारी है अवैध कारोबार पर शिकंजा

एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन और एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में खरसिया पुलिस इलाके में अवैध कबाड़, जुआ-सट्टा और शराब कारोबार के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर की अगुवाई में पुलिस की सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।


Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)