रायपुर/बीरगांव। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय नागरिकों पर आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में उबाल है। इसी कड़ी में 27 अप्रैल 2025 को रायपुर के बिरगांव क्षेत्र में भी गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। बजरंग दल के नेतृत्व में व्यास तालाब के पास लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
पाकिस्तान का झंडा जलाया, आतंकवाद के खिलाफ ललकार
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान का प्रतीक चिन्ह बनाकर जलाया और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के गगनभेदी नारे लगाए। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए आतंकियों का पुतला दहन किया गया। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने रायपुर, बीरगांव और छत्तीसगढ़ में रह रहे बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए लोगों को चिन्हित कर तत्काल जगह खाली कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के स्टील कारोबारी की हत्या
आतंकियों का पुतला दहन
गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म के आधार पर भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। इस निर्मम हमले में रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस खबर के बाद से पूरे छत्तीसगढ़ में गम और गुस्से का माहौल है।
रायपुर में भी सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई सतर्कता
घटनाक्रम को देखते हुए रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच तेज कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।