कोंडागांव में जंगल के बीच जुआ खेल रहे 8 आरोपी गिरफ्तार, नकद रकम और मोटरसाइकिलें जब्त

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। धनोरा थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जंगल में दबिश देकर 8 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया।

जंगल में चल रहा था जुए का अड्डा

सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर जंगल में दबिश दी। अचानक पुलिस को देख कुछ जुआरी भाग निकले, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आठ आरोपियों को मौके से धरदबोचा।

आरोपियों के पास से 10,440 रुपए नकद, ताश की 52 पत्तों की गड्डी, एक त्रिपाल, और 6 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।

पकड़े गए आरोपियों के नाम

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धनोरा क्षेत्र के –

  • सूर्यकांत नागे (37 वर्ष)
  • मनोज गुप्ता (40 वर्ष)
  • करन नाग (22 वर्ष)
  • विपिन सेठिया (32 वर्ष)
  • धमेन्द्र अतकारी (35 वर्ष)

    साथ ही सुकबेड़ा के –

  • नकलेश कुमार कचलाम (34 वर्ष),

    कोनगुड़ के –

  • उमेश कुमार नाग (26 वर्ष)

    और दीपक जैन (30 वर्ष) भी शामिल हैं।

जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सभी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कोंडागांव एसपी ने इस कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की है और जिले में चल रही अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस का सख्त संदेश

कोंडागांव पुलिस की इस कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया है कि जिले में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अड्डों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)