हत्या या आत्महत्या : पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव, परिजनों ने पहचानने से किया इंकार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में एक किशोरी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि किशोरी ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है। इस घटना में जो चौकाने वाली बात हुई है वो यह है की मृतिका के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने किशोरी को पहचानने से ही इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम चिचगोहना में शराब की दुकान के पास गुरुवार शाम एक किशोरी का शव पेड़ से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। अगले दिन शुक्रवार को शव की शिनाख्त ग्राम कचनिया निवासी हेमवती बाई (17) के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने किशोरी को पहचानने से ही इनकार कर दिया।

Share This Article