सुशासन तिहार में आवेदनों का त्वरित निराकरण, आवेदकों ने जताया शासन-प्रशासन का आभार

Jagdish Dewangan
2 Min Read

मुंगेली 27 अप्रैल 2025// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशों के अनुरूप जिले में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा निर्धारित समयसीमा में आवेदनों का समाधान कर आवेदकों को जानकारी भी दी जा रही है, जिससे आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास और प्रसन्नता का माहौल बना है।
इसी क्रम में ग्राम अखरार के नंद कुमारी एवं राजकुमार बंजारे द्वारा श्रम कार्ड बनाए जाने हेतु दिए गए आवेदन का शीघ्र निराकरण करते हुए उन्हें श्रम कार्ड उपलब्ध कराया गया। श्रम कार्ड प्राप्त करने पर दोनों आवेदकों ने शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें विभिन्न श्रमिक योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सुशासन तिहार में प्राप्त हर आवेदन का समाधान गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में किया जाए, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता को त्वरित और प्रभावी सेवा मिल सके।उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के माध्यम से सरकार का उद्देश्य प्रशासन को जनता के द्वार तक पहुंचाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है, जिसे लेकर जिलेभर में सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं।

Share This Article