बुरहानपुर, 27 अप्रैल 2025: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात तीन अज्ञात बदमाशों ने हर्ष ज्वैलरी शॉप में चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने रात 2 से 2:30 बजे के बीच दुकान का शटर तोड़कर लगभग ढाई से तीन लाख रुपये कीमत के चांदी के जेवरात चुरा लिए। पूरी वारदात पड़ोस की दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई, और पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू कर दी है।
चोरी की वारदात का विवरण
दुकान के मालिक रमेश सिंह ठाकुर के अनुसार, चोरों ने चांदी की पायल, चूड़ियां, और अन्य जेवरात चुराए, जिनकी अनुमानित कीमत ढाई से तीन लाख रुपये है। नेपानगर थाना प्रभारी (TI) ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे दुकान के बाहर ताले टूटे हुए मिले। पड़ोस की दुकान के सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात बदमाश और एक कार दिखाई दी।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार:
- रात 1:57 बजे एक कार दुकान के सामने रुकी।
- 2:00 बजे तीन बदमाश कार से उतरे, जिनमें से एक ने शटर तोड़ने का औजार लिया।
- एक अन्य गाड़ी के गुजरने पर बदमाश डरकर अपनी कार में छिप गए।
- गाड़ी जाने के बाद बदमाशों ने दोबारा शटर तोड़ना शुरू किया और महज 7 मिनट में शटर तोड़कर दुकान में घुस गए।
- बदमाशों ने जेवरात चुराए और 20 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोपहर 12 बजे नेपानगर थाना के SI शहाबुद्दीन कुरैशी और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। फिंगरप्रिंट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान और उनकी कार का पता लगाने में जुटी है। IPC की धारा 457 (रात में सेंधमारी) और 380 (चोरी) के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
स्थानीय स्तर पर प्रभाव
यह चोरी नेपानगर के व्यापारियों में दहशत का कारण बन गई है। स्थानीय लोग और दुकानदार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कई व्यापारियों ने रात में गश्त बढ़ाने और दुकानों में बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग की है।