धमतरी: नक्सलियों की साजिश नाकाम, जंगल से 9 बम, वॉकी-टॉकी और माओवादी सामग्री बरामद

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

धमतरी, 27 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। खल्लारी थाना क्षेत्र के साल्हेभाट और चमेन्दा गांव के बीच घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान 9 विस्फोटक, वॉकी-टॉकी, दवाइयां और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई। सभी बमों को मौके पर निष्क्रिय कर दिया गया, और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सर्च ऑपरेशन में मिले विस्फोटक

DRG और CAF की संयुक्त टीम ने 27 अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे चमेन्दा-साल्हेभाट जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली गई, जहां नक्सलियों द्वारा डंप की गई सामग्री मिली। बरामद विस्फोटकों में शामिल हैं:

  • 3 कुकर बम
  • 3 अमूल दूध के डिब्बों में तैयार बम
  • 2 पाइप बम
  • 1 टिफिन बम

अन्य बरामद सामग्री

विस्फोटकों के साथ-साथ निम्नलिखित सामग्री भी बरामद की गई:

  • 1 वॉकी-टॉकी
  • इलाज में उपयोगी दवाइयां
  • राशन और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं

तत्काल कार्रवाई

सभी विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। यह क्षेत्र खल्लारी थाने के अंतर्गत आता है, जहां अज्ञात माओवादियों के खिलाफ अनैतिक गतिविधि निवारण अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है ताकि नक्सलियों के अन्य ठिकानों का पता लगाया जा सके।

पुलिस का बयान

धमतरी SP सूरज सिंह परिहार ने बताया कि नक्सलियों ने विस्फोटकों को सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए डंप किया था। सतर्कता और सटीक सूचना के आधार पर इस साजिश को नाकाम कर दिया गया। उन्होंने कहा, “नक्सलियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सघन अभियान जारी रहेगा।”

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)