सागर, 27 अप्रैल 2025: मध्य प्रदेश के सागर जिले के इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. भरत तोमर सहित 9 कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने इस गंभीर अनियमितता पर नाराजगी जताते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. ममता तिमोरे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर दिए।
24 घंटे में मांगा जवाब
नोटिस में प्रभारी डॉ. भरत तोमर से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। अन्य कर्मचारियों को भी जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया है। जवाब संतोषजनक न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और एक दिन के वेतन कटौती की चेतावनी दी गई है।
नोटिस प्राप्त करने वाले कर्मचारी
अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों में शामिल हैं:
- डॉ. जस्मीन कौर (DNB डॉक्टर)
- एमआर गर्ग (फार्मासिस्ट)
- दीप्ती कुर्मी (फार्मासिस्ट)
- सागर गोयल (फार्मासिस्ट)
- अर्पणा यादव (नर्सिंग ऑफिसर)
- प्रीति प्रजापति (नर्सिंग ऑफिसर)
- महेंद्र सिंह (वार्ड बॉय)
- छोटेलाल धानक (वार्ड बॉय)
- रेखा लड़िया (आया)
निरीक्षण में सामने आई लापरवाही
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को उपचार में देरी और असुविधा का सामना करना पड़ा। कलेक्टर ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। यह पहला मौका नहीं है जब इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में अनियमितताएं सामने आई हैं; पहले भी कर्मचारियों की अनुपस्थिति और प्रबंधन में कमी की शिकायतें मिल चुकी हैं।
प्रभाव और प्रतिक्रिया
कर्मचारियों की अनुपस्थिति से अस्पताल की नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुईं, खासकर उन मरीजों को जो दूर-दराज से इलाज के लिए आए थे। स्थानीय लोग इस कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि अस्पताल में नियमित निगरानी हो ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलें।