गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर में नमाज विवाद: NSS कोऑर्डिनेटर समेत 8 लोगों पर केस दर्ज

राजेंद्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) बिलासपुर में आयोजित एनएसएस कैंप के दौरान 155 हिंदू छात्रों से कथित रूप से जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को कोनी थाना पुलिस ने एनएसएस कोऑर्डिनेटर दिलीप झा समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

छात्रों ने लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप

छात्रों ने आरोप लगाया कि कैंप के दौरान योग सत्र के बहाने उन्हें नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। विरोध करने पर सर्टिफिकेट नहीं देने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी दी गई। छात्रों का कहना है कि यह प्रयास उनका “ब्रेनवॉश” कर मुस्लिम धर्म में कन्वर्जन कराने के उद्देश्य से किया गया था।

31 मार्च को हुई थी घटना, 159 में से 155 छात्र हिंदू

छात्रों के मुताबिक, 31 मार्च को ईद उल फितर के दिन एनएसएस कोऑर्डिनेटर ने 4 मुस्लिम छात्रों को मंच पर बुलाया और बाकी सभी छात्रों को उनके साथ नमाज की प्रक्रिया सीखने और दोहराने का आदेश दिया। कैंप में कुल 159 छात्र थे, जिनमें से 155 हिंदू समुदाय से थे।

बयान के दौरान छात्रों ने जताई नाराजगी

विवाद बढ़ने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित कर 17 अप्रैल को 159 छात्रों को बयान के लिए बुलाया, हालांकि केवल 117 छात्र ही उपस्थित हो सके। शिकायतकर्ता छात्रों ने आरोप लगाया कि बयान दर्ज कराते समय उन्हें स्क्रिप्टेड जवाब भरने को मजबूर किया गया और खुलकर अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, कोटा थाना करेगा जांच

CSP रश्मित कौर चावला के अनुसार, छात्रों की शिकायत और प्रारंभिक जांच के आधार पर एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. दिलीप झा, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रशांत वैष्णव, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. बसंत कुमार और टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चूंकि घटना स्थल कोटा थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए केस डायरी कोटा थाने भेज दी गई है।

हिंदू संगठनों ने किया था विश्वविद्यालय का घेराव

मामले के सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने विश्वविद्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था और प्रशासन को जल्द कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और संबंधित अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।


Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)