मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी सख्त हिदायत — पाकिस्तानी वीजाधारकों की होगी कड़ी जांच, लॉ एंड ऑर्डर पर खास नजर

Babita Sharma
2 Min Read

भोपाल। मध्यप्रदेश

प्रदेश में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज पुलिस मुख्यालय भोपाल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। डीजीपी कक्ष में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की।

पाकिस्तानी वीजा धारकों पर होगी कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों की तत्काल पहचान कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो और तय समय सीमा के बाद बिना वैध अनुमति रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल प्रदेश से बाहर किया जाए।

लंबी अवधि, राजनयिक और आधिकारिक वीजा वालों को ही मिले छूट
सीएम ने कहा कि लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजा धारकों को छोड़कर किसी अन्य पाकिस्तानी नागरिक को राज्य में रहने की अनुमति न दी जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश में अध्ययनरत जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी तरह की शांति भंग करने की कोशिश को तत्काल कुचला जाए।

प्रदेश में कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि प्रदेश की शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सतर्कता बढ़ाएं, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई करें।

बैठक में कई उच्च अधिकारी रहे उपस्थित
इस अहम बैठक में डीजीपी सहित तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहें और संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त बढ़ाएं।


Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश