पेंड्रा, कवर्धा में भी ओले गिरे, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरेंछत्तीसगढ़ के कई जिलो कवर्धा कोरबा चांपा जांजगीर और गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिले में झमाझम बारिश की खबरें आ रही हैं। बारिश के कारण इन इलाकों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। जानकारी मिली है कि पेंड्रा से आगे अमरकंटक में भी जोरदार बारिश हो रही है।गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कई हिस्सों में बारिश लगातार जारी है। यहां से लगे अमरकंटक में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई है। कवर्धा जिले के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरे हैं। मौसम में आई अचानक तब्दीली ने किसानों को चिंतित कर दिया है। इसी प्रकार ऊर्जाधानी में भी मौसम का मिजाज बदला।
दोपहर में बिलासपुर में बदली छाने लगी औऱ फिर एकाएक चली तेज हवाओं ने आंधी का रूप ले लिया। तेज अंधड़ बचने लोग प्रयास करते रहे। आंधी की वजह से राखड़ वर्षा भी जमकर हुई। राख वर्षा का आलम यह था कि पावर हाऊस से ऊंची चिमनी भी नजर नहीं आ रही थी। आंधी के बीच ही गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है।
बिलासपुर के अलावा अन्य जिलों में भी आंधी-बारिश के हालात हैं। इस समय रवि फसल के रूप में लगाए गए दलहन और तिलहन ऐसे मौसम से नुकसान हो सकते है
पेंड्रा, कवर्धा में भी ओले गिरे, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

Editor In Chief