नगर पालिका भवन के नए निर्माण को लेकर धनदुरुपयोग का आरोप, कॉलोनाइजर से सौदा, सरकारी भूमि पर विवाद

Babita Sharma
2 Min Read

शिवपुरी रोड। मध्यप्रदेश

कॉलोनाइजर से सौदा, सरकारी भूमि पर विवाद
शिवपुरी रोड स्थित नगर पालिका की भूमि पर नए भवन निर्माण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्षा ने पास की कृषि भूमि (सर्वे नंबर 603, रकबा 1.1180 हेक्टेयर) एक कॉलोनाइजर को 5 करोड़ रुपए प्रति बीघा की दर से बेचने में मदद की, जिससे शासकीय धन का दुरुपयोग हुआ।

विपक्षी पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष सलाउद्दीन और विपक्षी पार्षदों ने जिला कलेक्टर अर्पित वर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि इस लेनदेन और भूमि उपयोग की निष्पक्ष जांच की जाए।

करोड़ों का नुकसान, सड़क निर्माण पर सवाल
अध्यक्षा ने विवादित भूमि के बगल में 50 फीट चौड़ी सीसी रोड का निर्माण कराने का फैसला लिया है, जिसकी अनुमानित लागत 2.40 करोड़ रुपए है। विपक्ष का तर्क है कि पहले यहां कोई सड़क नहीं थी और यह भूमि केवल पालिका भवन के लिए निर्धारित थी। सड़क बनाने से नगर पालिका को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा और इसका लाभ सिर्फ कॉलोनाइजर व भूमाफियाओं को मिलेगा।

विकल्प के रूप में आय सृजन की पेशकश
विपक्षी पार्षदों ने सुझाव दिया कि सड़क के स्थान पर दुकानें, कैंटीन व पार्किंग का निर्माण किया जाए। इससे नगर पालिका को स्थायी आय का साधन मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

आगे की चेतावनी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान सहित उपस्थित नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच व कार्रवाई जल्द नहीं हुई, तो वे सड़क मार्ग बंद कर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश