मुंगेली, पथरिया थाना क्षेत्र — 23 अप्रैल की रात ग्राम कंचनपुर में एक पिता ने अपनी शराब की लत में झगड़ुखोर बेटे को बांस की डंडी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी पिता शिवचरण श्रीवास (55) व उनके पुत्र के चाचा राजेंद्र श्रीवास (52) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है।
घटना घटना उस समय произошी जब भोला श्रीवास (30) देर रात करीब 9 बजे मद्यपान कर घर लौटा और पिता शिवचरण के साथ अभद्रता पर उतारू हो गया। परखच्चे उड़ाने वाली बहस के दौरान भोला ने गला पकड़कर गालियां दीं, तब बीच बचाव के लिए आए चाचा राजेंद्र ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। आक्रोशित शिवचरण ने अग्निपथ की तरह खड़े बांस के डंडे से बेटे के सिर, पीठ व छाती पर 5–6 प्रहार किए, जिससे भोला वहीं नीचे लहूलुहान होकर तड़प-तड़प कर दम तोड़ बैठा।
स्थानीय कोतवार को लगभग रात 11 बजे सूचना मिली कि आंगन में रक्तरंजित पड़ा है। पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने सिर, पीठ, हाथ-पैर पर गहरे चोट के निशान दर्ज किए। तलाशी में डंडा बरामद कर हस्तलिखित बयान के आधार पर पिता-पुत्र व चाचा को हिरासत में लिया गया।
एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि घरेलू झगड़ों से त्रस्त परिवार के सदस्यों ने आत्मसंयम खो दिया। आरोपियों के विरुद्ध हत्या की गंभीर धाराएं लागू कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।