धमतरी में निरीक्षणाधीन मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने स्कूल व आंगनबाड़ी की खामियों पर लगाई फटकार

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

धमतरी—छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय प्रभारी लक्ष्मी राजवाड़े बुधवार को धमतरी पहुंचीं और वहां के एक सरकारी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र का अचानक निरीक्षण किया।

स्कूल में गंदगी और उपस्थिति पर नाराज़गी

तेलिनसत्ती स्कूल में प्रवेश करते ही उन्होंने कचरा बिखरा, क्लासरूम में धूल जमा और शौचालयों की खराब स्थिति देख कर प्रधान पाठक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पूछा, “जब सफाईकर्मी नहीं आएगा, तो क्या स्कूल गंदा ही रहेगा?” वहीं कक्षा उपस्थिति रजिस्टर से वास्तविक संख्या कम पाए जाने पर भी उन्होंने अधिकारियों को छात्रों को नियमित आने के निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी में गुणवत्ता की समीक्षा

उसके बाद मंत्री ने पास के आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा कर वहां बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट बांटी। भोजन एवं नाश्ते की गुणवत्ता की जानकारी लेने पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट कहा कि संतुलित आहार समय पर सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

अधिकारियों को अल्टीमेटम

मीडिया से मुखातिब होते हुए राजवाड़े ने कहा, “जिले में आंगनबाड़ी और स्कूलों की निगरानी हमारी पहली प्राथमिकता है। जो खामियां मिली हैं, उन्हें तुरंत दूर किया जाएगा।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यवेक्षण रिपोर्ट पर आधारित सुधारात्मक कार्रवाई दो सप्ताह में पूरी की जाए।

पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा रुख

धरती मदद कार्य के बाद मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले पर कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरी दृढ़ता से खड़ा रहेगा। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति के मुताबिक, जो आंख उठाकर देखेगा, उसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा,” उन्होंने जोर देकर कहा।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)