बालाघाट। मध्यप्रदेश
बालाघाट जिले की जांच समिति ने पाया कि 10 अशासकीय स्कूलों ने कक्षा 1 से 8 के लिए 1100–1200 रुपये की एनसीआरटी किताबों के बजाय छात्रों से 5000 रुपये तक वसूले।
निजी प्रकाशकों की किताबें भी जबरन
जांच में यह भी सामने आया कि ये स्कूल छात्रों को सिर्फ एनसीआरटी ही नहीं, बल्कि निजी प्रकाशकों की अतिरिक्त किताबें खरीदने के लिए बाध्य कर रहे थे, जिससे परिवारों पर वित्तीय दबाव बढ़ा।
कारण बताओ नोटिस और वापसी का आदेश
कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी 10 स्कूलों—ओजल ग्लोबल, सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम, पाठशाला, जॉनशन किड्स, बालाघाट पब्लिक, गुरुदेव पब्लिक कायदी, ग्रीनवेली पब्लिक डोंगरिया, सतपुड़ा वेली पब्लिक गर्रा, गोल्डन ट्यूलिप इंटरनेशनल कटेदरा और डीपीएस सेकेंडरी खुरसोड़ी—को तीन दिन में अतिरिक्त वसूली गई राशि वापस करने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अभिभावकों के हितों की रक्षा
शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई अभिभावकों और छात्रों के वित्तीय हितों की रक्षा के लिए की है, जिससे अब तक वसूली गई राशि शीघ्र ही वापिसी जाएगी।