खेड़ा मेवदा। मुरैना
शिकारियों ने नीलगाय पर किया हमला
खेड़ा मेवदा गांव में गुरुवार सुबह शिकारियों ने एक नीलगाय पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसका एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। यह देख ग्रामीणों ने तुरंत गौसेवकों को सूचना दी।
गौसेवकों ने बचाया जान
सूचना पाते ही गौसेवक रुद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल नीलगाय को सावधानी से ई-रिक्शा में रखकर जिला पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक चिकित्सा की।
वन विभाग भी हुआ सक्रिय
इलाज के बाद वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई, जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और आगे की जांच शुरू की।
नीलगायों पर हमले की बढ़ती घटनाएं
मुरैना जिले में हाल के महीनों में नीलगायों पर हमलों की संख्या बढ़ी है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि दिखते ही तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते वन्य जीवन की रक्षा की जा सके।