भिंड। मध्यप्रदेश
भिंड के मौ से बेहट रोड पर गुरुवार सुबह वन विभाग की उड़न दस्ता टीम ने अवैध कटाई से प्राप्त हरे बबूल की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर‑ट्राली को रोक लिया। चालक अशफाक खां (पुत्र इस्ताक खां, निवासी मौ) को गिरफ्तार कर लिया गया।
चालक ने आरा मशीन मालिक का नाम लिया
पूछताछ में अशफाक ने स्वीकार किया कि वह गुहीसर से किसानों से लकड़ी ले आया था और मौ में शहजाद खां की आरा मशीन पर कटवाने के लिए ले जा रहा था।
परिवहन अनुज्ञा पत्र नहीं दिखाया
जब टीम ने परिवहन अनुज्ञा पत्र (टीपी) मांगा, तो चालक के पास कोई वैध दस्तावेज़ नहीं मिला। आरोपित ने दोहराया कि लकड़ी की व्यवस्था आरा मशीन मालिक ने की थी।
अवैध लकड़ी व वाहन जब्त, मामला दर्ज
वन विभाग ने अवैध लकड़ी और ट्रैक्टर‑ट्राली को जब्त कर अशफाक खां के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया। विभाग ने शहजाद खां सहित आरा मशीन मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।