कोरबा। छत्तीसगढ़
बैंक कर्मचारी को करोड़पति बनाने का झांसा
साल 2022 में सूरजपुर के रमकोला थाना क्षेत्र के बैंक कर्मचारी अभिषेक प्रताप सिंह (उम्र 30) से खुद को तांत्रिक बताने वाला नरेश पटेल हंडा (मिट्टी का घड़ा) से सोना निकालने का वादा कर 14.09 लाख रुपये ठग गया।
हंडा दिखाकर बनाया भ्रम
जून 2022 में अभिषेक की मुलाकात बैंक में विमल सिंह ठाकुर से हुई। विमल ने बताया कि नकटीखार निवासी ‘तांत्रिक’ नरेश मिट्टी के हंडे को सोने में बदल सकता है। नरेश ने अभिषेक के घर तंत्र-मंत्र कर वह हंडा निकालकर बंद कर दिया और सोना तैयार होने तक इंतजार करने को कहा।
खुला धोखा, जब हंडा खोला
कई हफ्ते बाद हंडा खोला गया, तो उसमें सिर्फ मिट्टी निकली। तब अभिषेक को अपनी ठगी का एहसास हुआ और उसने रमकोला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
दौ साल बाद गिरफ्तार
सूरजपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेश पटेल की तलाश तेज की। पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर कोरबा भेजी टीम ने 20 अप्रैल 2025 को नकटीखार से नरेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि ठगी की रकम से उसने नकटीखार में मकान निर्माण कर लिया था।
कानूनी कार्रवाई
उपरोक्त प्रकरण में पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और जांच जारी है।