बागबाहरा वन परिक्षेत्र के खल्लारी सर्किल के संरक्षित वन में 21 अप्रैल को तेंदुआ एवं वनभैंसा को करंट का जाल बिछाकर मार डाला गया। घटना खल्लारी माता मंदिर पहाड़ी के नीचे घटी, जहां तीन दिन पूर्व यह निर्मम कृत्य किया गया था।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी और सर्च ऑपरेशन
रेंजर लोकनाथ ध्रुव के नेतृत्व में वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाकर खल्लारी निवासी मुकेश रावत (33) व ओंकारबंद निवासी मनोहर यादव (50) को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी अभी फरार है।
बरामद सामग्री से खुला राज़
जांच में आरोपियों के पास से बिजली के तार, जंगली सुअर का पका मांस, कांच की शीशी, लोहे की कुल्हाड़ी, लकड़ी की खूंटी, जानवर का पंख व खरगोश-परिंदे पकड़ने का फंदा मिला। यह भी पता चला कि पहले उन्होंने एक जंगली सुअर का भी शिकार किया था।
कानूनी कार्रवाई
वन विभाग ने आरोपियों को वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।