*पूज्य सिंधी पंचायत बिलासपुर ने किया विनीता जी का सम्मान*
सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा
हाईटेक आर्दश पूज्य सिंधी पंचायत बिलासपुर
के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर श्रीमती विनीता भावनानी जी का पंचायत के द्वारा शाल पहनाकर श्रीफल देकर किया सम्मान फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया
पंचायत के अध्यक्ष श्री नदलाल पूरी जी ने कहा आज बिलासपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है वह हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है हमारे समाज की सम्मानीय महिला को इतना बड़ा राष्ट्रीय पद मिला है हम अपने आप को भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं आशा है कि आपके नेतृत्व में समाज की महिलाएं दिन दुगनी रात चौगुनी समाज सेवा में तरक्की करेंगी और आपकी तरह राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर का व समाज का नाम गर्व से ऊंचा करेंगी हाईटेक आदर्श पुज्य सिन्धी पंचायत जुनाबिलासपुर आपका दिल से स्वागत करती है व भगवान से हमेशा प्रार्थना हैं कि आप स्वस्थ रहें मस्त रहें खुश रहें और समाज की सेवा यूहीं करती रहे
बिलासपुर सिंधी समाज हमेशा आपके साथ था है और रहेगा इस अवसर पर गोवर्धन दास मोटवानी, राकेश चौधरी, श्याम हरियानी, मनोहर आहूजा, कन्हैया मोटवानी, राजेश माखीजा विजय दुसेजा उपस्थित थे।

Editor In Chief