रायपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत आज रायपुर पहुंचीं. माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर बरसीं. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मुद्दा ये नहीं है कि छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार कब होगा. छत्तीसगढ़ में मुद्दा ये है कि जो अत्याचार बेटियों के साथ हो रहा है उसपर सरकार कब जागेगी. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है.
बेटियों की सुरक्षा पर बात हो”
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब है. लोगों और सरकार को चाहिए कि वो कानून व्यवस्था पर चर्चा करे और उसे सुधारें. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जो लोग राहुल गांधी के विदेश दौरों पर सवाल खड़े करते हैं उनको मोदी जी से भी पूछना चाहिए. मोदी जी लगातार विदेश दौरे करते रहते हैं उसपर बीजेपी वाले कुछ क्यों नहीं बोलते हैं.
बेटियों और आदिवासियों का यहां बुरा हाल
चुनाव आयोग पर सवाल: सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जहां जहां भी चुनाव बीते दिनों हुए वहां पर अचानक से वोटर टर्नआउट बदल गए. हमने जब चुनाव आयोग से इसके बारे में सवाल किया तो उन्होने जवाब देने के बजाए नियम ही बदल दिए. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हम जब इन सब बातों को लेकर आवाज उठाते हैं तो हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है