रायगढ़ में खंडहर घर में गौवंश काटने की कोशिश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

रायगढ़ | 21 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र में गौवंश काटने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक खंडहरनुमा घर में चार युवकों ने गौमांस काटने की कोशिश की, लेकिन समय रहते ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिससे सभी आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है।

पुराना बंद घर बना अपराध का अड्डा

जानकारी के अनुसार, ग्राम पडरापाठ निवासी चमर साय का करीब 55 साल पुराना मकान ग्राम जाताटिकरा में स्थित है। पिछले 10 वर्षों से यह मकान वीरान पड़ा था। इसी खाली मकान का फायदा उठाकर राजकुमार लकड़ा, रामविलास किस्पोट्टा, सागर लकड़ा और साहिद किस्पोट्टा ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गौमांस काटने लगे।

ग्रामीणों की सतर्कता से बची बड़ी अनहोनी

घटना की भनक लगते ही चमर साय अपने साथी राम दयाल कुजूर के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि आरोपी गौमांस के टुकड़े कर रहे थे। विरोध करने पर चारों आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद तुरंत कापू थाने को सूचना दी गई।

तीन गिरफ्तार, एक फरार

सूचना मिलते ही कापू थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने टीम के साथ कार्रवाई की और तीन आरोपियों को दबोच लिया। राजकुमार लकड़ा, रामविलास किस्पोट्टा और सागर लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि साहिद किस्पोट्टा फरार है और उसकी तलाश जारी है।


Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)