जगदलपुर में फर्जी अनुकंपा नियुक्ति का खुलासा: आरएचओ अजय परिहार निलंबित, दस्तावेजों में गड़बड़ी कर पाया था स्वास्थ्य विभाग में पद

राजेंद्र देवांगन
1 Min Read

जगदलपुर, 21 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्वास्थ्य विभाग की अनुकंपा नियुक्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। बारुपाटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आरएचओ अजय परिहार को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने का दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

CMHO ने जारी किया निलंबन आदेश

जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद बस्तर कलेक्टर हरिस एस के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय बसाख ने निलंबन का आदेश जारी किया। परिहार पर आरोप था कि उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के लिए झूठे दस्तावेज पेश किए थे।

संगठन चुनाव लड़ने की तैयारी में थे अजय परिहार

सूत्रों के मुताबिक अजय परिहार स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन चुनाव से पहले ही उनके द्वारा किए गए दस्तावेजी फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो गया।

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

निलंबन के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अब अन्य अनुकंपा नियुक्तियों की भी पुनः जांच की जाएगी। यह मामला सामने आने के बाद अब पूरी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)