विदिशा: लटेरी तहसील में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर टावर पर चढ़ा

Babita Sharma
2 Min Read

विदिशा: विदिशा जिले के लटेरी तहसील परिसर में सोमवार शाम लगभग 4 बजे एक अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिला। अरविंद अहिरवार नामक एक युवक अचानक तहसील परिसर में स्थित एक ऊंचे टावर पर चढ़ गया और वहां से आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारने की कोशिशों में जुट गई है।

थाना प्रभारी की कथित प्रताड़ना से क्षुब्ध

युवक की पहचान अरविंद अहिरवार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह उनारसीकला थाना प्रभारी की कथित प्रताड़ना से परेशान बताया जा रहा है। अरविंद का आरोप है कि वह लंबे समय से अपनी फरियाद लेकर थाने के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी,

जिससे वह बेहद आहत महसूस कर रहा था।

एक महीने से थाने के काट रहा था चक्कर, नहीं हुई सुनवाई
अरविंद अहिरवार का कहना है कि वह पिछले एक महीने से अपनी समस्या लेकर उनारसीकला थाने जा रहा था, लेकिन वहां उसकी बात को अनसुना कर दिया गया। थाने में लगातार हो रही उपेक्षा और पुलिसकर्मियों की कथित बदसलूकी से तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाने का प्रयास किया।

प्रशासन और पुलिस मौके पर, समझाने का प्रयास जारी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार, एसडीओपी (अनुविभागीय पुलिस अधिकारी), और भारी पुलिस बल तत्काल तहसील परिसर पहुंच गए। अधिकारी पिछले आधे घंटे से टावर पर चढ़े अरविंद को शांतिपूर्वक नीचे उतरने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल, युवक टावर पर ही बना हुआ है और प्रशासन उससे बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है। यह घटना पुलिस की कार्यशैली और आम नागरिकों की शिकायतों पर ध्यान न देने के गंभीर मुद्दे को उजागर करती है।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश