आदरणीय स्वर्गीय श्री लखीराम अग्रवाल जी के जयंती पर बुजुर्ग व्हीलचेयर समर्पित किया गयाबिलासपुर भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष माने जाने वाले आदरणीय स्वर्गीय श्री लखीराम अग्रवाल जी के जयंती पर बुजुर्ग असहाय जिन्हें चलने फिरने में तकलीफ होती है ,जो बहोत ही कमजोर ओर असकछम्म है उन्हें व्हीलचेयर ओर स्टील वाली दण्ड समर्पित किया गया , इस अवसर पर जोन मंडल के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र केसरवानी
महेश चन्द्रिकापुरे नारायण गोस्वामी जगदीश साव किशोर यादव रिषी उपाध्यय गणेश रजक योगेश सिंह छोटे लाल महिलांगे दिलीप
प्रजापति केदार खत्री मनीष गुप्ता राजेश साहू रिंकू मित्रा ओमकार केशरवनी मीना गोस्वामी कविता वर्मा सारिका सोनी मनोज सोनी शिव पटेल मोनू रजक धनंजय गोस्वामी
कैलाश गुप्ता विकास एंथोनी प्रशांत कश्यप प्रेम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे इस
आदरणीय स्वर्गीय श्री लखीराम अग्रवाल जी के जयंती पर बुजुर्ग व्हीलचेयर समर्पित किया गया ,

Editor In Chief