नाबालिग प्रेमिका को भगाकर युवक जंगलों में 3 महीने तक मनाता रहा रंगरेली , पकड़ाया तो अपहरण के साथ बलात्कार का भी मामला हुआ दर्ज

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर।सिरगिट्टी पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण करने और फिर उसका बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है इतना ही नहीं आरोपी के कब्जे से अपहृत बालिका को भी पुलिस ने बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 6 नवंबर 2020 को नाबालिक की मा ने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया था कि उनकी बेटी दूध लेने के बहाने घर से निकली थी। उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। घर वालों ने पता किया तो पता चला कि उस किशोरी का कुंदरा पारा में रहने वाले अमित यादव से प्रेम संबंध था। इसलिए परिजनों को यह समझने में जरा भी वक्त नहीं लगा कि उनकी बेटी अमित के साथ भाग गई है। सिरगिट्टी पुलिस ने भी मामले में अपराध पंजीबद्ध कर दोनों की तलाश शुरू की। इसी बीच दोनों करीब 3 महीने तक पुलिस को चकमा देने में कामयाब हुए लेकिन पुलिस को एक दिन पहले मोबाइल लोकेशन से जानकारी मिली कि दोनों रतनपुर और पाली के बीच कहीं छुपे हुए हैं। पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर दोनों की तलाश के लिए वहां भेजा जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आरोपी अमित को धर दबोचा। उसके पास उसकी कथित नाबालिग प्रेमिका भी बरामद हुई । पता चला कि दोनों शादी करने का इरादा रखते थे इसीलिए शादी से पहले ही दोनों ने जमकर सुहागरात भी मनाई थी। डॉक्टरी परीक्षण में भी नाबालिक के साथ शारीरिक संबंध बनाने की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस ने अपहरण के अलावा बलात्कार और 4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए अमित उर्फ सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया। वही उसकी कथित प्रेमिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में पीड़िता नाबालिग थी इसीलिए प्रेमी आरोपी बन गया क्योंकि कानून की नजर में नाबालिक की सहमति के कोई मायने नहीं है, जबकि सच्चाई यह है कि उसके साथ भागने वाली किशोरी भी इस पूरे गुनाह की सहभागी है। वैसे देश का कानून भी कम अजीब नहीं है जो मुस्लिम युवती को तो 15 साल की उम्र में ही निकाह करने की इजाजत देता है लेकिन हिंदुओं के लिए उसके पैमाने कुछ और ही है। यही वजह है कि घर गृहस्थी बसाने का सपना देखने वाले दो प्रेमी न सिर्फ बिछड़ गए बल्कि प्रेमी तो बलात्कारी और अपहरणकर्ता भी बन गया। वही प्रेमिका अब उसे याद कर आंसू बहा रही है।

Share this Article