कोरबा : कोरबा जिले के खरहरकुड़ा मड़वारानी गांव स्थित नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल ने अपना 9वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोवर्धन असरानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जंगलों के बीच स्थापित इस स्कूल की पहल की सराहना करते हुए असरानी ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना एक पुण्य कार्य है। उन्होंने विद्यालय के चेयरमैन डॉ. राजकुमार अग्रवाल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसे
व्यक्तिगत लाभ से ऊपर का कार्य बताया।
अपने विशिष्ट अंदाज में असरानी ने मंच से कहा, “हम अंग्रेजों के ज़माने के जेलर हैं”, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी उपस्थिति यहां फिल्मी दुनिया पर बात करने के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों को देखने और उनका सम्मान करने के लिए है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रज्जाक अली, राजयोग शिक्षिका ब्रह्मकुमारी दीदी बी.के. रचना, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह के दौरान लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233सी के आगामी सत्र के नेतृत्वकर्ताओं, वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों और विद्यालय के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब द्वारा संचालित यह विद्यालय आदिवासी बहुल क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति जला रहा है। इस स्कूल की स्थापना से ग्रामीण और वनवासी बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त हो रही है, जो उनके भविष्य के सामाजिक और शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।