दिग्विजय सिंह के करीबी नेपा लिमिटेड के लिए लगातार संघर्षरत रहे पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी का निधन

Babita Sharma
1 Min Read

बुरहानपुर : नेपानगर से कांग्रेस के पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी का रविवार दोपहर बुरहानपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

रघुनाथ चौधरी ने 1998 में नेपानगर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था, जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को 295 वोटों से पराजित किया था। हालांकि, 2003 के विधानसभा चुनाव में उन्हें अर्चना चिटनीस से हार का सामना करना पड़ा था।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाने वाले रघुनाथ चौधरी को 1998 में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय तनवंत सिंह कीर के स्थान पर टिकट दिया था। वे एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड के हितों के लिए लगातार संघर्ष करते रहे।

नेपानगर के भातखेड़ा वार्ड निवासी चौधरी के दो पुत्र हैं – बड़े बेटे सचिन चौधरी किसान हैं और छोटे बेटे हेमंत चौधरी वकील हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 11 बजे नेपानगर स्थित मसक नदी के श्मशान घाट पर किया जाएगा।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश