दमोह। रविवार दोपहर दमोह रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब मलैया मिल रेलवे फाटक के पास कटनी से बीना जा रही एक खाली पार्सल ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। यह घटना करीब 3:00 बजे की है। सौभाग्य से ट्रेन में कोई माल या यात्री नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
रेलवे और प्रशासन ने तुरंत संभाली स्थिति
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के टेक्निकल प्रभारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन भी सक्रिय रहा। कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर तहसीलदार मोहित जैन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हालात का जायजा लिया।
प्रभावित हुईं दो यात्री ट्रेनें
हादसे के चलते रेल यातायात बाधित हो गया। कटनी से आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस और बीना की ओर जाने वाली बीना मेमू ट्रेन को रोकना पड़ा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक को पूरी तरह क्लियर करने के बाद ही इन ट्रेनों को रवाना किया जाएगा।
कटनी से मंगाई गई विशेष रेस्क्यू ट्रेन
पटरी से उतरी बोगियों को वापस ट्रैक पर लाने के लिए कटनी से एक विशेष ट्रेन रवाना की गई है, जो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा पार्सल ट्रेन के तीसरी लाइन से मेन ट्रैक पर शिफ्ट होते समय हुआ।
अधिकारियों ने दिया सामान्य स्थिति का भरोसा
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द पूरा कर रेल यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
दमोह में आज की यह घटना भले ही बड़ी अनहोनी में नहीं बदली, लेकिन यह एक गंभीर चेतावनी है कि रेलवे सुरक्षा में सुधार की जरूरत अब पहले से कहीं ज़्यादा महसूस की जा रही है।

