मैनपाट महोत्सव में हुआ लाठी चार्ज

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मैनपाट महोत्सव में हुआ लाठी चार्ज । रात मे अचानक लड़के डांस करने लगे और तो और कोई कहीं चढ़ प्रोग्राम देख रहा था।

पुलिस विभाग के मना करने पर न माने तब बहस हुआ। फिर हुआ लाठी चार्ज ।

इस दौरान कई महिलायें लाठी चार्ज की शिकार हुई । जिन्हें चोंट लगा है उन्हें हास्पिटल भेजा गया ।

इस वर्ष प्रशासन द्वारा शराब की सुविधा भी की गई है।

अनमोल के पास में यह सुविधा जनता के लिए उपलब्ध है। जिससे असमाजिक तत्वों को बढ़ावा मिल रहा।

कलाकार खेसारी लाल ने प्रशासन से की अपील और कहा जनता हैं लाठी नहीं चलाओ,समझाकर उनहे बैठाऔ बोले बड़ी मुस्किल से काबु मे आया और खेसारी जी का प्रोग्रामों को फिर बंद करना पड़ा ।

Share This Article