मऊगंज के हनुमना तहसील क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक महिला को अपना निशाना बनाया। पटेहरा गांव की रहने वाली गुलाब कली से प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त के नाम पर 10 हजार रुपए से अधिक की ठगी की गई।
ठगों ने महिला को फोन कर बताया कि उनके खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त भेजनी है। गलत फीडिंग का हवाला देकर उन्होंने पहले 1,550 रुपए मांगे। महिला ने यह राशि तुरंत भेज दी।
इसके बाद ठगों ने तकनीकी खामियों का बहाना बनाकर 8,600 रुपए और ले लिए। उन्होंने कहा कि 8,000 रुपए वापस कर देंगे। 600 रुपए कागजात की फीस के रूप में काट लिए जाएंगे।
जब ठगों ने 16,000 रुपए और मांगे तो महिला ने मना कर दिया। इस पर ठगों ने धमकियां देनी शुरू कर दीं। पीड़ित ने आज 19 अप्रैल की शाम को मऊगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।