ग्वालियर कृषि उपज मंडी में फायरिंग: जीजा-सालों में विवाद के बाद ट्रैक्टर दौड़ाते हुए जीजा ने चलाई गोलियां – Gwalior News

Babita Sharma
3 Min Read

हमलावर ट्रैक्टर पर सवार होकर भागते हुए और गोलियां चलाते हुए नजर आए।

ग्वालियर में शनिवार दोपहर को नारायण विहार स्थित गल्ला मंडी में फसल बेचने आए जीजा-सालों में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया। सालों ने जीजा को घेरने का प्रयास किया तो जीजा और उसके भाई ने कट्‌टे से दनादन दो फायर कर दिए।

घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक पक्ष ट्रैक्टर दौड़ाते हुए भागता नजर आ रहा है। घटना के बाद दूसरे पक्ष ने गोला का मंदिर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने साले की शिकायत पर जीजा और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ग्वालियर उटीला निवासी ऋषिकेश (20) पुत्र रघुनंदन पाठक ने गोला का मंदिर पुलिस से शिकायत में बताया वह अपने गांव उटीला से शनिवार सुबह गेहूं की फसल बेचने के लिए गोला का मंदिर के नारायण विहार स्थित कृषि मंडी आया था। वहां पर दोपहर के समय उसके जीजा अमित शर्मा व अमित के बड़े भाई बृजमोहन शर्मा, निवासी त्यागी नगर, मुरार मिल गए। जीजा-साले के बीच पुरानी रंजिश चल रही है।

जीजा और उनके भाई ऋषिकेश को देखते ही गालियां देने लगे। इसकी सूचना ऋषिकेश ने अपने घर पर दी। सूचना मिलते ही उसके भाई देवेन्द्र पाठक, प्रशांत पाठक व हिमांशु कृषि उपज मंडी पहुंच गए। यहां अमित शर्मा और उसके भाई को घेर लिया। इस पर उन्होंने कट्‌टा निकालकर गोली चला दी। गोली चलते ही ऋषिकेश, देवेन्द्र व उनके भाइयों ने छुपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद वहां भीड़ एकत्रित हुई तो आरोपियों ने अपना ट्रैक्टर दौड़ा दिया।

ट्रैक्टर दौड़ाते हुए की फायरिंग जब लोग एकत्रित हो गए तो हमलावर अमित शर्मा व बृजमोहन शर्मा अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर गोलियां चलाते हुए भाग गए। वह ट्रैक्टर को दौड़ाते हुए भी कट्‌टा लहराते और गोलियां चला रहे थे। फरियादी पक्ष ने दो से तीन गोलियां चलाने की बात पुलिस को बताई है। CCTV कैमरे में कैद हुई घटना घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मंडी के गेट के पास एक CCTV कैमरे में आरोपी दिखे। हमलावर ट्रैक्टर से भागते हुए और गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने अमित शर्मा व बृजमोहन शर्मा पर मामला दर्ज कर लिया है।

Share This Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश