अवैध लकड़ी ले जा रहे वाहन को रोकने पर हुई वारदात, जानलेवा हमले का आरोपी फरार
रीवा, मध्यप्रदेश – शनिवार दोपहर रीवा जिले में वन विभाग के एक कर्मचारी पर जानलेवा हमला हुआ, जब अवैध लकड़ी ले जा रहे एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश में ट्रैक्टर चालक ने वनकर्मी पर ही वाहन चढ़ा दिया। घटना में वनकर्मी अंबिकेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है।
कंधे पर चढ़ा ट्रैक्टर, डॉक्टरों ने बताई सर्जरी की जरूरत
परिजनों के अनुसार ट्रैक्टर के चढ़ने से अंबिकेश मिश्रा के कंधे में गंभीर चोट आई है। प्रयागराज के डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में सर्जरी की सलाह दी है। हालांकि उनके स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य मेडिकल रिपोर्ट्स अभी आना बाकी हैं।
कैसे हुआ हमला? घायल वनकर्मी ने बताई पूरी घटना
घायल अंबिकेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरा संचालक पुरुषोत्तम प्रसाद पटेल का ट्रैक्टर अवैध रूप से लकड़ियों को लोड कर ले जा रहा है। मिश्रा मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को रुकवाने की कोशिश की। इस दौरान ट्रैक्टर मालिक ने बाइक पर आकर ट्रैक्टर चालक को इशारा किया और खुद आगे निकल गया।
इसके कुछ ही पलों बाद ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को तेजी से मिश्रा की ओर बढ़ा दिया और उन्हें कुचलने की कोशिश की। ट्रैक्टर मिश्रा के कंधे पर चढ़ गया, जिससे वे मौके पर ही दर्द से कराहते हुए गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना, ट्रैक्टर जब्त
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायल मिश्रा को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।
फरार है आरोपी, कार्रवाई की मांग तेज
इस घटना के बाद वन विभाग और कर्मचारियों में भारी रोष है। आरोपी ट्रैक्टर चालक और आरा संचालक की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इस तरह की घटनाओं से जंगल की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों की जान पर आए दिन खतरा बना हुआ है।
वन विभाग ने मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की जा रही है।

ब्यूरो चीफ – मध्यप्रदेश