रायपुर में कांग्रेस के फैसले के खिलाफ भड़का साहू समाज, संदीप साहू को हटाने पर उग्र प्रदर्शन

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर, छत्तीसगढ़ – रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के पद से पार्षद संदीप साहू को हटाने के खिलाफ साहू समाज का आक्रोश अब सड़कों पर आ गया है। कांग्रेस के इस फैसले से नाराज समाज ने शनिवार को राजधानी स्थित राजीव भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

24 घंटे का अल्टीमेटम हुआ बेअसर, फूटा गुस्सा

पार्टी के इस निर्णय के खिलाफ साहू समाज ने पहले ही कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन तय समयसीमा बीतने के बावजूद जब पार्टी ने अपना फैसला नहीं बदला, तो समाज के लोग सड़क पर उतर आए। राजीव भवन के बाहर हुए इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई पदाधिकारियों को किया गिरफ्तार

हालात तनावपूर्ण होने के बावजूद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। हालांकि, प्रदर्शन के दौरान समाज के कई प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिससे आंदोलन और उग्र हो गया। बावजूद इसके समाज ने साफ कर दिया है कि वे तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक संदीप साहू को पुनः पद पर बहाल नहीं किया जाता।

क्यों नाराज है साहू समाज?

कांग्रेस ने पिछले महीने संदीप साहू को रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया था, लेकिन अचानक उन्हें पद से हटाकर बागी नेता आकाश तिवारी को नया नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया। इस बदलाव को लेकर न तो पार्टी ने कोई सार्वजनिक स्पष्टीकरण दिया और न ही समाज के प्रतिनिधियों से संवाद किया गया।

साहू समाज ने इसे संदीप साहू के साथ-साथ पूरे समाज के स्वाभिमान पर चोट बताया है। समाज का कहना है कि संदीप साहू एक समर्पित और जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं, जिन्होंने दो बार नगर निगम चुनाव जीतकर जनता की सेवा की है। उनका इस तरह से हटाया जाना न केवल अलोकतांत्रिक है बल्कि समाज के 56 लाख लोगों का अपमान है।

“हमारा अपमान पूरे समाज का अपमान”

प्रदर्शन के दौरान साहू समाज के प्रदेश पदाधिकारी प्रदीप साहू ने कहा, “संदीप साहू को हटाना केवल एक नेता को नहीं, पूरे 56 लाख की आबादी वाले समाज को अपमानित करना है। सिर्फ रायपुर में हमारी जनसंख्या करीब 3 लाख है। कांग्रेस को ये नहीं भूलना चाहिए कि हम सिर्फ वोट नहीं, आत्मसम्मान भी रखते हैं।”

विरोध के स्वर तेज, आंदोलन को प्रदेशव्यापी बनाने की चेतावनी

राजीव भवन के बाहर हुए इस विरोध प्रदर्शन ने कांग्रेस के भीतर मंथन की स्थिति पैदा कर दी है। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर पार्टी ने जल्द ही संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष के पद पर पुनः नियुक्त नहीं किया, तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलेगा।


Share this Article