जशपुर जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ चल रहे ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत पुलिस को एक और सफलता मिली है। ग्राम झिलमिली में दो गौवंशों के साथ क्रूरता करते हुए एक व्यक्ति को रंगेहाथों पकड़ा गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अल्ताफ खान (35) को हिरासत में ले लिया है।
आरोपी जशपुर के साईं टांगर टोली, थाना लोदाम क्षेत्र का निवासी है। उसके पास गायों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, न ही पशु परिवहन की अनुमति। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ कृषक पशु क्रूरता परिनियमन अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
पैदल रास्तों से हो रही तस्करी, पुलिस सतर्क
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि अब तस्कर मुख्य सड़कों की बजाय गांवों के पैदल रास्तों का सहारा ले रहे हैं। ऐसे मार्गों पर पुलिस की खास नजर है और मुखबिर तंत्र को भी पहले से ज्यादा एक्टिव किया गया है।
700 से ज्यादा गौवंशों को बचाया जा चुका है
‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत जशपुर पुलिस अब तक 700 से अधिक गौवंशों को तस्करों से मुक्त करा चुकी है। ये अभियान पुलिस की सतर्कता और पशु संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण बन चुका है।

Editor In Chief